Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरीश रावत हुए स्वस्थ, सभी का दिया धन्यवाद, कहा जय जिंदगी

मनोज सैनी

देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री हरीश रावत अब स्वस्थ हो गए है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए श्री हरीश रावत ने लिखा है कि जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। #ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं, श्रीमती #सोनिया जी, श्री #राहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र_मोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी, डॉ. #हर्षवर्धन जी, श्री #राजनाथ_सिंह जी, श्री #अशोक_गहलोत जी, श्रीमती #प्रियंका_गाँधी जी, श्री #अनील_बलूनी जी, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री तीरथ सिंह रावत जी, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, श्रीमती अंबिका सोनी जी, श्री पवन बंसल जी, श्री गुलाम नबी आजाद जी, आदरणीया माता मंगला जी, श्री अजय भटट् जी, श्री प्रीतम सिंह जी, श्री देवेंद्र यादव जी, श्री सुनील जाखड़ जी, श्री सुभाष चावला जी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी सहित देश के सम्मानित नेतागणों का, इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूँ, सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं। सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरिक्त संवेदना दिखाई श्री #त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री अनील बलूनी जी उनमें से एक हैं, इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूँजी बनकर रहेगा। मैं, #एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूँगा। मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूँ, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं, इस अवसर पर #दून मेडिकल कॉलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी जी, डॉ. पंत जी, डॉ. एन. एस. बिष्ट जी सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूँगा, कृतज्ञ तो मैं धरती माँ का हूँ जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।
“धन्यवाद जिंदगी”।

हरीश रावत जी के स्वस्थ होने की खबर सुनकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!