Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कोरोना अपडेट: सख्त कोरोना कर्फ्यू का असर जारी, आज 64 मौतों के साथ मिले 2906 नये कोरोना संक्रमित

मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड में सख्त कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। प्रदेश में आज 64 मरीजों की मौत के साथ 2906 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 8164 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी जनाकरी के अनुसार आज देहरादून जिले में 610, नैनीताल में 256, हरिद्वार में 465, ऊधमसिंह नगर में 183, चमोली में 160, बागेश्वर में 40, रुद्रप्रयाग में 131, पिथौरागढ़ में 112, अल्मोड़ा में 221, टिहरी में 281, उत्तरकाशी में 58, पौड़ी में 297 और चंपावत जिले में 89 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 5734 पहुंच गया है। वहीं, 8164 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 241430 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 57929 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

 

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!