Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सीबीएसई दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित, खुशी में झूमे छात्र छात्रायें

विकास झा
हरिद्वार। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में आदित्य सिंह ने 96.6 % के साथ प्रथम स्थान, श्रिया सिंह ने 96.4% के साथ द्वितीय स्थान, तनूजा रावत ने 96.2 % के साथ तृतीय स्थान, निष्ठां चौहान ने 96% के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं शिखर चौधरी 94.6%, भूमिका सैनी 94.2%, अदिति सिंह 94%, कात्यायनी मिश्रा 93.6%, पीहू चतुर्वेदी 93.6%. श्वेता शर्मा 93.6%, अधिश्री गुप्ता 93.2%, आरुषी सैनी 93%, संस्कृति शांडिल्य 93%, सार्थक जोशी 93%, अंशिका कुशवाहा 93%, व जाहनवी तोमर ने 93% अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी एवं स्कूल की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।
दूसरी और विहिजकिड इटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल के यश भूषण शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा मे सफलता प्राप्त की है। यश की बडी बहन नूपुर शर्मा डीयू से बी काम आनर्स कर रही है। यश की सफलता से परिवार मे खुशी का माहौल है। यश के दादा वेद प्रकाश शर्मा नगर निगम से सेवानिवृत्त कर निरीक्षक व दादी दुर्गेश शर्मा सेवानिवृत्त अध्यापिका है।

Share
error: Content is protected !!