Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्पा की आड़ में चल रहा था अनैतिक कार्य, छापे में 10 गिरफ्तार, स्पा सील

बच्चन खान
रुद्रपुर। बसन्ती आर्य प्रभारी एण्टी युमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद उधम सिंह नगर हमराही का0 नवीन गिरी, का0 कपिल भाकुनी, का0 नारायण दत्त का0 प्रियंका आर्या, का0 ममता मेहरा, का0 प्रियंका कोरंगा सरकारी वाहन संख्या UK06GA 0189 मय चालक भूपेन्द्र सिंह अनैतिक देह व्यापार व बाल विवाह आदि रोकथाम हेतु क्षेत्र सिडकुल में थे। जैसे ही साईबर थाना सिडकुल के पास पहुंचे तो मुखबिर द्वारा बताया कि काफी दिनों से बिग बाजार मॉल के ऊपर सेवन स्काई स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य किया जा रहा है। वहां आये दिन बाहर से दिल्ली आदि से संदिग्ध युवक-युवतियों का आना जाना हो रहा है। यदि वहां जाकर छापा मारा जाये तो युवक-युवतियां अनैतिक कार्य करते हुए पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की बात पर विश्वास करते हुए निरीक्षक बसंती आर्य द्वारा सेवन स्काई स्पा सेंटर में छापा मारा गया। छापे के दौरान स्पा सेंटर से 4 पुरुष अभियुक्त व 6 महिला अभियुक्तों,10 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कंपन के 04 आधार कार्ड, 02 ए.टी.एम. कार्ड, 03 पैन कार्ड व रिसेप्सन काउण्टर से 01 कस्टमर इण्ट्री रजिस्टर,1 पैकेट कॉण्डोम का कमरों से 04 प्रयोग किये गये कॉडम व 04 खुले कॉन्डोम व 03 जेन्टन पर्स, 04 लेडीज पर्स व 4500/- रुपये बरामद किए गए।
युवक व युवतियों पर धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई लड़कियां फरीदाबाद (हरियाणा), दिल्ली व उत्तर प्रदेश की है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!