सुनील मिश्रा
हरिद्वार। भारतीय हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया का हरिद्वार पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
वंदना कटारिया जैसे ही हरिद्वार की सीमा में पहुंची वैसे ही लोगों ने भारत की बेटी का भव्य स्वागत किया।बीएचईएल सेक्टर-1 ट्रेनिंग स्कूल पर दलित समाज के संगठनों द्वारा वंदना कटारिया को बुके व शॉल उड़ाकर और भारत का संविधान देकर सम्मानित किया गया। संगठन के तमाम लोग सुबह 9:00 बजे से ही वंदना कटारिया का इंतजार कर रहे थे जैसे ही वंदना कटारिया पहुंची तो वंदना कटारिया जिंदाबाद, भारतीय हॉकी खिलाड़ी जिंदाबा, उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया के जोरदार नारों से बीएचएल का प्रांगण गूंज उठा।
स्वागत करने वालों में तीर्थ पाल रवि, सीपी सिंह, मनजीत सिंह, मनजीत नौटियाल, योगेंद्र पाल रवि, बीपीएस तेजयान, नेपाल पार्षद, सतीश कुमार, संदीप कुमार, अजय मुखिया, कृष्णपाल, अमरजीत, अरुण कुमार, चंद्रपाल, सोमपाल ठेकेदार, चंद्रशेखर पूर्व पार्षद (रुड़की), विशाल कांटे, मनोज जाटव, अरविंद कुमार, सुमेर चंद, मंथन, प्रकाश चंद, अशोक कुमार, राजेश पालीवाल, बलराम जयसवाल, अमर सिंह, जयपाल सिंह, प्रवीण मौर्य, विजयपाल, जगपाल सिंह, रमेश कुमार भूषण, राजेंद्र सिंह, कटारिया, पार्षद राजन कुमार, गौतम, सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।