Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वतन्त्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ने रोशनाबाद कलक्ट्रेट में किया झंडा रोहण, जनपद के कई अधिकारियों को किया कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित

मनोज सैनी
हरिद्वार। डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट में झण्डा रोहण किया तथा इस पुनीत मौके पर सम्मिलित स्वरों में राष्ट्रगान गाया गया। मा0 मंत्री जी ने समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी।
झण्डा रोहण समारोह के पश्चात मा0 मंत्री जी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से कलक्ट्रेट परिसर से नशा मुक्ति वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नशा मुक्ति वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के पश्चात मा0 मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने पर्यावरण की रक्षा के तहत कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया।
डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब हम देश की आजादी की लड़ाई का इतिहास पढ़ते हैं, तो हमें ज्ञात होता है कि देश को आजाद कराने में सैकड़ों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी है। उन्हीं की वजह से आज हम यह दिवस मना रहे हैं। ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का यह पावन पर्व पूरे देशवासी हर्षो-उल्लास एवं स्वतः स्फूर्त की भावना से मना रहे हैं।
डाॅ0 धन सिंह रावत ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये कहा कि हमारी सरकार लोगों के कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण कार्य-शौचालयों का निर्माण, मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली का कनेक्शन, हर घर को नल से जल, गांवों को सड़कों से जोड़ना, वात्सल्य योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, घसियारी कल्याण योजना आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिये 22 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ होने जा रही है।
वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये मा0 मंत्री जी ने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में दिसम्बर,2021 तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जायेगा। वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि जो गांव सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करा लेगा, उस गांव को तीन लाख रूपये का ईनाम दिया जायेगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी को वैक्सीन लगानी है, कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से वंचित नहीं रहना चाहिये।
डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण पर पूरा ध्यान दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। सैनिकों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि भारत को आजाद कराने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने इस मौके पर हरिद्वार जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री जगदीश वत्स, श्री नन्दलाल धींगरा, श्री भारत भूषण विद्यालंकार आदि के देश को आजाद कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया तथा कहा कि इनका योगदान लिपिबद्ध होना चाहिये। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ शहीद पार्क के सौन्दर्यीकरण के निर्देश दे दिये गये हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में डाॅ0 धन सिंह रावत ने कोविड-19 के दौरान कोरोना वाॅरियर के रूप में शासकीय कार्याें का निर्वहन दक्षता पूर्वक करने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री के0के0 मिश्रा, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चैहान, उप जिलाधिकारी हरिद्वार श्री अंशुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डाॅ0 शम्भू कुमार झा, जिला विकास अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, सचिव रेडक्रास डाॅ0 नरेश चैधरी, चिकित्साधिकारी हरिद्वार आयुर्वेद विभाग डाॅ0 त्रिभुवन बैंजवाल, चिकित्साधिकारी हरिद्वार होम्योपैथिक विभाग डाॅ0 विकास ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार, चिकित्सा विभाग डाॅ0 खगेन्द्र, ग्रामीण निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता श्री प्रदीप सैनी, आर0एम0 सिडकुल, हरिद्वार श्री जी0एस0 रावत, प्रशासनिक अधिकारी (संग्रह) राजस्व विभाग श्री विजय कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक आपदा प्रबन्धन विभाग श्री सोनू बर्मन एवं श्री राजकुमार, कनिष्ठ सहायक होम्योपैथिक विभाग श्री दीपक नौटियाल, फार्मसिस्ट चिकित्सा विभाग श्री खुशपाल सिंह, ब्लाॅक मिशन मैनेजर डीआरडीए श्रीमती रोमा सैनी, बंदीरक्षक जिला कारागार श्री कमल शर्मा बिनवाल, सफाईकर्मी श्री बंटी सिंह, अनुसेवक आपदा प्रबन्धन श्री सुनील कुमार, हैल्थ एजुकेटर चिकित्सा विभाग श्री बी0के0 गुप्ता,  चीफ फार्मासिस्ट चिकित्सा विभाग श्री विरम भारती, सफाई कर्मी चिकित्सा विभाग श्री पवन कुमार, चिकित्साधिकारी चिकित्सा विभाग डाॅ0 अजय कुमार, अपर सांख्यकीय अधिकारी सांख्यकीय विभाग श्री लखमी चंद एवं श्री अरविन्द यादव, चिकित्साधिकारी चिकित्सा विभाग डाॅ0 विवेक तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वामी विवेकानन्द यूथ अवार्ड के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में युवक/महिला मंगल दलों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये युवक मंगल दल गोर्धनपुर, खानपुर अध्यक्ष, श्री संजय कुमार प्रथम, युवक मंगल दल मजाहिदपुर, भगवानपुर अध्यक्ष, श्री पंकज कुमार को द्वितीय एवं युवक मंगल दल धर्मपुर रूहालकी, खानपुर अध्यक्ष, श्री संगम सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पुरूस्कृत किया।
इसी प्रकार महिला मंगल दल खानपुर अध्यक्षा महिमा चैधरी को प्रथम, महिला मंगल दल गाजीवाली बहादराबाद अध्यक्षा आस्था को द्वितीय एवं महिला मंगल दल मौहम्मदपुर खानपुर की अध्यक्षा सीमा देवी को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पुरूस्कृत किया गया। प्रथम स्थान हेतु रूपये 5000, द्वितीय स्थान हेतु रूपये 3000 एवं तृतीय स्थान हेतु रूपये 2000 की धनराशि का चेक पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा स्वामित्व योजना हेतु ग्राम सुल्तानपरु मजरी के श्री श्यामलाल यादव, श्री नरेशचन्द, श्री रतनलाल, श्री हुकुमचन्द, श्री शशिभान, श्री विजयकुमार साहनी, नन्द किशोर को स्वामित्व योजनान्तर्गत स्वामित्व प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।
सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षा विभाग से श्री लोकेश कुमार सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज निरंजनपुर, श्री संत कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाराजपुर कलां, श्रीमती मोनिका शर्मा, राजकीय विद्यालय भोगपुर, श्री बलराम, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककरखाता, श्री राजेन्द्र चैधरी प्रवक्ता, राजकीय इंटर काॅलेज कासमपुर, श्री रविन्द्र रोड, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां, श्री पंकज चैहान, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जस्सावाला, श्री मनोज सहगल, प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं0 29 बहादराबाद, श्री चन्द्रशेखर बिस्टानिया, सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नन्हेड़ा, श्रीमती श्रद्धा शर्मा, प्रवक्ता राजकीय कन्या इण्टर कालेज रूड़की, श्री राजीव शर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हथियाथल, श्रीमती सरिता राणा, प्रधानाध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलडा नं0 2, श्रीमती पूनम शर्मा, प्रधानाध्यापिका राजकीय कन्या इण्टर कालेज झबरेड़ा, श्री सन्दीप कुमार, सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज निजामपुर, श्री ठाठ सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ी कला, श्री रोबिन कुमार, प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, श्री ओम सिंह, सहायक अध्यापक सीएमडी इण्टर कालेज चुड़ियाला, श्रीमती अनामिका यादव, सहायक अध्यापक, राजकीय कन्या इण्टर कालेज सिकरोड़ा, श्री राजू गौतम, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छागामजरी, श्री विनय कुमार, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भलस्वागज, श्री पारस कुमार, सहायक अध्यापक नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर, श्री सुनील कुमार, सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज पाडावाली, श्री निरोम चैधरी, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालपुर, श्री अमरीश कुमार, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालचन्दवाला को भी सम्मानित किया गया।
डाॅ0 धन सिंह रावत ने इस मौके पर आनन्दमयी सेवा सदन महिला इण्टर काॅलेज की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय ने रोशनाबाद स्थिति कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के सभी निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी को एक नया संकल्प लेना चाहिये कि आजादी के हमारे जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने संघर्ष किया और अपने प्राणों को न्यौच्छावर किया, उनके मन में आजादी के साथ-साथ इस देश के भविष्य के लिये भी सपना था, ऐसा सपना जहां, बेरोजगार न हो, भूख न हो, आपसी भाईचारा हो, अमन चैन हो, उस सपने को भी हमें पूरा करना है। हम लोग उस दिशा मंें आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस0, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री के0के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बी0के0 मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस0के0 झा, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चैहान, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आनन्द भारद्वाज, आरएम सिड़कुल श्री जी0एस0 रावत, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, अपर परियोजना निदेशक,ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार नवनीत घिल्डिीयाल, महामंत्री भाजपा श्री विकास तिवारी सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!