Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

टूटी सड़कें दे रही हादसे को न्यौता, विभागीय अधिकारी सोए कुम्भकर्णी नींद

ब्यूरो
बहादराबाद। देर रात से लगातार हो रही बरसात के बाद, सड़कों में मौजूद गड्ढों में भरा पानी बड़े हादसे को न्योता दे रहा हैं। ग्राम रोहालकी किशनपुर में मुख्य मार्ग की सड़क की हालत इतनी खराब है कि घरों से निकलना भी लोगो को भारी पड़ रहा हैं। मुख्य मार्ग की इस स्थिति से न केवल ग्रामीण परेशान है बल्कि नजदीक के पड़ोसी गाँव के लोगो को भी आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।ग्रामीण हिमांशु चौहान ने बताया कि सड़को की हालत तो गांव में क्या ओर गांव के बाहर क्या, सभी मुख्य मार्गो की खस्ताहाल हालात हैं। अलीपुर रोहालकी मार्ग में जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं। बोंगला रोहालकी मार्ग की भी हालत खराब है, गांव में अंदर पाइप लाइन के कार्य के चलते लोक निर्माण विभाग की सड़क में पाइप डालने का काम किया गया था लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी खोदी गयी सड़क को अभी तक ठीक नहीं करवाया गया। इससे बरसात के मौसम में लोगो को आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही हैं। विभाग इस ओर यदि जल्द कोई ध्यान नहीं देता तो ग्रामीण रणनीति तैयार कर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Share
error: Content is protected !!