
मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की कोतवाली मंगलौर में पुलिस को भाजपा नेताओं को सत्ता की हनक दिखाना भारी पड़ गया। भाजपा नेताओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा के झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल सहित कई भाजपा नेता दिखाई दे रहे है। एक भाजपा के कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए कई भाजपा नेता मंगलौर कोतवाली पहुँचे। इस दौरान वो कोतवाली प्रभारी से बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक एक भाजपा कार्यकर्ता ने वहां खड़े पुलिसकर्मी पर पैसे लेने का आरोप लगा दिया।
इतना सुनते ही कोतवाली में देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनो तरफ से गली गलौज शुरू हो गई और पुलिस ने सभी भाजपा नेताओं को कोतवाली से बाहर की तरफ खदेड़ना शुरू कर दिया। अचानक ही कोतवाली प्रभारी का पारा हाई हो गया और कोतवाली से बाहर निकलते ही पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेताओं पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। लाठियों की तड़तड़ाहट सुनते ही कोतवाली में मौजूद अन्य भाजपा नेता कोतवाली से बाहर भागते नजर आए। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
More Stories
स्ट्रीट पोल्स से डिश टीवी, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों/संस्थाओं को अपने वायर हटाने के निर्देश।
हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम।
ऑपरेशन कालनेमी: नीलकंठ का चोला पहन सुभाष नगर, ज्वालापुर निवासी पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार।