
ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में एक महिला शिक्षिका ने रोडवेज बस कंडक्टर के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है आरोप है कि परिचालक ने शारीरिक संबंध न बनाने पर शिक्षिका के मुंह पर तेजाब डालने और बेटे की हत्या करने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके मायके उत्तरकाशी से एक मोबाइल फोन रोडवेज बस के माध्यम से उसके मायके पक्ष ने भेजा था। आरोप है कि उसके बाद से रोडवेज बस का कंडक्टर विनीत सैनी उसके व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजने लग गया। आरोप है कि कंडक्टर उस पर अश्लील फोटो भेजने का दबाव बनाने लगा साथ ही कंडक्टर ने धमकी भी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो उसके मुंह पर तेजाब फेंक दिया जाएगा और उसके पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। घबराकर उसने एक दिन वीडियो कॉल पर बातचीत कर ली, जिसे उसने रेकार्ड कर लिया। उसके बाद लगातार कंडक्टर उसे शारीरिक संबंध बनाने की धमकी दे रहा है। नंबर ब्लॉक कर देने पर दूसरे मोबाइल फोन नंबर से संपर्क साध रहा है। आरोप है कि जिस कॉलेज में वह पढ़ाती है, वहां कंडक्टर की पत्नी ने पहुंचकर उसकी रिकॉर्डिंग छात्रों को दिखाकर उसे अपमानित किया। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि आरोपी कंडक्टर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।