Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विभिन्न मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

मनोज सैनी
हरिद्वार। केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर एक विरोध कार्यक्रम भेल हरिद्वार के सी एफ़ एफ़ पी गेट पर श्रमिकों की लंबित मांगों पीपीपी एवं एस ई पी/बोनस हे तु जे.सी.एम. की बैठक शीघ्र बुलाने हेतु, 44 श्रम कानूनों में परिवर्तन कर नए श्रम कोड को लागू करने के विरोध में, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में, नए कृषि बिल के विरोध में, बढ़ती महंगाई के विरोध में, बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में आयोजित किया गया। विरोध प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ श्रमिक नेता एटक के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड एम.एस. त्यागी ने की। सभा को सम्बोधित करने वालों में इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व श्री राजवीर सिंह एवं मुकुल राज( इंटक), कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंटक अमन कुमार, काम.ए.के. दास (एटक), कामरेड एम.पी. जखमोला प्रांतीय महामंत्री सीटू, कामरेड पी.डी. बलोनी,सीटू, कामरेड राधेश्याम एवं प्रेमचन्द सिमरा, एच.एम.एस. के मुरली मनोहर, स्वतन्त्र ट्रेड यूनियन जनपद हरिद्वार उत्तराखंड के प्रतिनिधियों के रूप में सम्बोधित किया। सभा में सैकड़ों साथियों के अलावा निम्नलिखित मुख्य संगठनों के मुख्य साथीगण उपस्थित थे। सर्व श्री अश्वनी चौहान, राजेन्द्र चौहान, अजय धीमान, अमित सिंह, कारण सिंह, पंकज, डी.एन. साही, रेशू चौहान, इम्तियाज एवं सुनील आदि इंटक, कामरेड सुभाष त्यागी, संदीप चौधरी, सौरभ त्यागी, मुनरिका यादव, एम.एस.वर्मा, दीपक शांडिल्य एवं कामरेड विजयपाल, एटक, कामरेड आर.पी. जखमोला,आर.सी. धीमान, इमरत सिंह, कयूमखान, सत कुमार, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार एवं राजकुमार, सीटू कामरेड, अरूण नायक, सचिन शर्मा, नरेश सिंह, योगेन्द्र राम, मुकेश चन्द्र, नफीस अहमद एवं भगतसिंह एच.एम.एस. आदि थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!