
ब्यूरो
हरिद्वार। 5 माह पूर्व नूरपुर पंजनहेड़ी निवासी नवविवाहिता ने अपने ही पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण, नन्दोई पर दुष्कर्म व ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनखल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पंजनहेड़ी निवासी नवविवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 11 मई को उसकी शादी सीतापुर ज्वालापुर निवासी रोहित चौहान से हुई थी।
प्रार्थना पत्र में नवविवाहिता युवती ने आरोप लगाया है कि उसके मायके वालों ने शादी में 25 लाख रुपये खर्च किये और ससुरालियों को 15 लाख रुपये नकद भी दिये। उसके बाद भी ससुराल वाले और दहेज की मांग करने लगे। नवविवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके ससुराल वालों ने 25 लाख रुपये नकद, लग्जरी कार व शिवालिकनगर में मकान की मांग पूरी न होने पर कई बार मारपीट की गई। आरोप है कि नन्दोई ने उसे घर में अकले देखकर कई बार उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। ससुर ने भी अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की। वहीं उसके पति ने उसकी मर्जी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन शोषण किया। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नवविवाहिता के पति रोहित चौहान, सास कुसुम चौहान, ससुर देशराज चौहान, ननद रश्मि चौहान व नन्दोई शिवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क