
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर युवक से 5 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीडित की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि संजीव कुमार भारद्वाज निवासी कस्तूरी एनक्लेव फेज-2, निकट फुटबाॅल ग्राउंड, कनखल ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि 10 अक्टूबर को उसने फेसबुक में पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटरशिप का विज्ञापन देखा। जिसमें लिखे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया।
जहां से उसको डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए रजिस्ट्रेशन व जमानत राशि जमा करने के लिए कहा गया। जिनके निर्देशों का पालन करते हुए उसके द्वारा उनके बैंक अकाउंट नंबर में पंजाब नेशनल बैंक रानीपुर के बैंक अकाउंट नंबर से आरटीजीएस व चेक के माध्यम से 5 लाख 25 हजार रुपए जमा कर दिए गए लेकिन निर्धारित समय के बाद भी डिस्ट्रीब्यूटरशिप न मिलने पर सम्बन्धित फेसबुक विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नम्बरों पर संपर्क किया गया तो कोई रिस्पांस नहीं मिल पाया। जब उसके युवक के द्वारा पतंजलि के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने युवक को स्पष्ट कर दिया कि उनके द्वारा फेसबुक ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है। पीडित युवक ने पंतजलि डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश