क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। मां की डांट से नाराज ट्यूशन गए लापता छात्र को कनखल पुलिस ने जीआरपी की मदद से मुरादाबाद से बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्र को मुरादाबाद से हरिद्वार लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कनखल एसओ दीपक कठैत ने बताया कि ट्यूशन गया 13 वर्षीय छात्र शिवम पुत्र राजकिशोर निवासी योगीपुरम जमालपुर कनखल वापस लौट कर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने छात्र की तलाश शुरू की
लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। छात्र के पिता राजकिशोर ने कनखल में तहरीर देकर बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी। पुलिस ने लापता छात्र के फोटो को जनपद के सभी पुलिस थानों समेत जीआरपी को भेजकर उसकी तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान जीआरपी पुलिस से सूचना मिली कि लापता छात्र मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के संरक्षण में है। सूचना पर कनखल पुलिस मुरादाबाद पहुंची और छात्रा को अपने संरक्षण में लेकर हरिद्वार ले आयी। जिसको परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि छात्र की मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। जोकि ट्यूशन के लिए घर से निकला और लखनउफ जाने वाली ट्रैन में बैठ गया। इस ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों को छात्र को लेकर संदेह हुआ और उससे पूछताछ की तो उसने साफ शब्दों में बोल दिया कि वह मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला है। यात्रियों ने छात्र को मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। मुरादाबाद जीआरपी पुलिस ने हरिद्वार जीआरपी पुलिस को सूचित किया।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।