क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार रेलवे स्टेशन गेट के बाहर सड़क पर आते जाते लोगों को अश्लील इशारे करती चार धंधेबाज महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धंधेबाज महिलाओं के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि शुक्रवार की रात को मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल क्षेत्र में गश्त पर थे। हरिद्वार रेलवे स्टेशन रोड स्थित व्यापारियों ने सूचना दी कि कुछ धंधेबाज महिलायें सड़क पर खडे होकर आते जाते लोगों को अश्लील हरकत करते हुए रिझाने का प्रयास कर रही है। जिससे आम लोगों को आना जाना मुश्किल हो रहा हैं और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना पर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने महिला दरोगा व सिपाहियों को साथ लेकर रेलवे स्टेशन गेट के बाहर सड़क पर चार महिलाओं को लोगों को अश्लील इशारे करते हुए दबोच लिया। जिनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम चंदा पत्नी प्रकाश निवासी ज्वालापुर, मांजिला पत्नी टेकचंद निवासी सहारनपुर, पुष्पा पत्नी सुरेश निवासी सहारनपुर और सविता पत्नी राजेन्द्र निवासी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने चारों महिलाओं के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।