Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार के सैनी समाज को गुमराह कर रहा है साहब सिंह : आदेश सैनी

ब्यूरो
रुड़की। आज आल इंडिया सैनी सेवा समाज उतराखंड की एक बैठक भगवानपुर में आयोजित की गई, बैठक को प्रदेश उपाधयक्ष आदेश सैनी सम्राट ने संबोधित करते हुए बताया कि आज उतराखंड में चुनावी हलचल के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी साहब सिंह सैनी समाज वादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो तो गये हैं लेकिन उनहे उतराखंड की बजाय उत्तर प्रदेश की राजनीति करनी चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश सहारनपुर उनका ग्रह क्षेत्र भी है और अब तक साहब सिंह सैनी ने उत्तराखण्ड राज्य के बनने के 21 सालों में कभी भी किसी सैनी समाज के दुख सुख या पीड़ा में कोई सहयोग नहीं किया है। उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी है उनहें अपने क्षेत्र में पार्टी के लिए काम करना चाहिए न कि उतराखंड। आज साहब सिंह सैनी समाज के लोगों को सैनी सम्मेलन या बैठक के बहाने गुमराह कर रहे हैं क्योंकि सहारनपुर की जनता ने तो उन्हें ठुकरा दिया है तो अब वह उतराखंड के लोगों के अधिकार को छीनने के लिये आ गये हैं और ऐसी लोगों को समाज कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। साहब सिंह सैनी ने अपने पत्नी व बच्चों के साथ ही बहुत बड़ा धोखा किया है उनके बच्चों को आज देहरादून की सड़कों पर धक्के खाने पड़ रहें हैं जो अपने बच्चों का नहीं हो सकता वो सैनी समाज का क्या होगा और वह समाज सुधारक के रूप में समाज के लोगों को अपना मुंह दिखाने आ रहा है। उतराखंड में चुनाव लड़ने का अधिकार उतराखंड निवासियों का बनता है उसमें चाहे नौकरी हो या राजनीति। इसलिये हम सभी सैनी समाज के प्रबुद्ध वयक्तियों की जिम्मेदारी बनती है कि अपने ओर अपने बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता देकर बाहरी लोगों के झूठे झांसे में आने से बचें और अपने आप अपने उतराखंड की समाजिक एवं राजनीतिक दलों में अपनी भूमिका निभायें अन्यथा कोई पार्टी सहारनपुर, कोई मुफरनगर, कोई बिजनौर तो कोई मुरादाबाद के प्रत्याशियों को टिकट देकर उतराखंड के सैनी समाज को केवल वोट देने का गुलाम बना देगें। उतराखंड में विकास नगर, देहरादून, डोईवाला, हरिद्वार, रूड़की, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, रूद्रपुर आदि में सैनी समाज की जनसंख्या बहुत अधिक होने के साथ साथ समाजिक व राजनीतिक दलों में भी अच्छी खासी पहचान बनाये हुए हैं। बैठक में चौधरी हुक्म सिंह सैनी, रामपाल सैनी, नवीन सैनी, संजय सिंह सैनी, तरूण सैनी, विकास सैनी, राजेश सैनी, सतपाल सिंह सैनी, राजकुमार सैनी, रामेश्वर सैनी, नरेंद्र सैनी, सुभाष चंद्र सैनी, प्रवीण कुशवाहा, प्रथम सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!