ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग की सतर्कता टीम ने आयोग अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। राज्य खाद्य आयोग की टीम ने हरिद्वार निगम क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 26, 28 व 22 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सतर्कता टीम ने पाया कि निगम क्षेत्र के दो राजकीय प्राथमिक विद्यालयों 26 व 28 में मिड डे मील का भोजन घरेलू गैस सिलेंडर पर नहीं बनाया गया। उक्त दोनों विद्यालयों में लकड़ी जलाकर चूल्हे पर भोजन पकाया जाता है। जो नियमानुसार गलत है जिस पर आयोग के अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके साथ ही दो आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। जिसमे रजिस्टर, भोजन सैंपल, स्वच्छता की जांच के साथ साथ भोजन माताओं की समस्याएं सुनी गई।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऋषिकुल विद्यापीठ की प्रधानाचार्य ममता नागपाल एवं भोजन माताओं आयोग अध्यक्ष को बताया कि छह साल से रसोई गैस सिलेंडर की मांग की जा रही है लेकिन अब तक सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पायी है। सिलेंडर के अभाव में लकड़ी के चूल्हे पर मिड डे मील तैयार किया जा रहा है। भोजन माताओं देवकी व सपना ने बताया कि लकड़ी चूल्हे पर भोजना तैयार करने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि समय समय पर इसी प्रकार से निरीक्षण किया जाएगा। विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बहुत कमियां हैं जिसे दूर करने की आवश्यकता है। शासन द्वारा जो भी आदेश पारित किए गए हैं उनका सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों को अमल में लाना होगा। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो आयोग में संपर्क कर सकते हैं। भोजन पौष्टिक होना चाहिए और भोजन गैस चूल्हे पर पकाया जाए। इस अवसर पर आयोग सदस्य मनोज सैनी, अनुज सिंह, लव कुमार शर्मा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एमएस रावत, इंस्पेक्टर हिमांशु रावत, खाद्य निरीक्षक पूनम सैनी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर आशा अग्रवाल, संगीता तोमर आदि उपस्थित थे।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।