Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भड़काऊ ऑडियो वायरल में बजरंग दल के कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज

मनोज सैनी

हरिद्वार। ग्राम रोशनाबाद में 10 जनवरी को दो समुदायों के मध्य मारपीट व झगडा हो गया जिस सम्बन्ध में दोनों समुदायों की ओर से थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0 11/22 धारा 147/148/323/504/307/506 भादवि बनाम बिन्दर पाल आदि कुल तीन नामजद व 10-15 अज्ञात एवं मु0अ0स0-12/22 धारा 147/148/323/504/307/506 / 427 भादवि बनाम फैजान आदि कुल पांच नामजद पंजीकृत कराया गया था। पंजीकृत अभियोगों में से दिनांक 14 जनवरी को विजेन्द्र पाल उर्फ भीम पुत्र नत्थू सिंह निवासी रोशनाबाद व दिनांक 13 जनवरी को अभियुक्त फैजान पुत्र इरफान को गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उपरोक्त घटित घटना के सम्बन्ध में शोशल मीडिया से एक ऑडियो क्लीप प्राप्त हुई जिसमें एक अंकित पाल जो बजरंग दल का कार्यकर्ता बताता है और महादेवपुरम रावली महदूद निवासी है वह दो समुदायों के मध्य हुई घटना को लेकर व्यक्तियों को उकसा रहा है तथा दो समुदायों के बीच सौहार्द, शत्रुता / घृणा की भावना पैदा कर रहा है। जिस सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु0अ0स0-25/2021 धारा 153 (क) 1 (बी) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!