क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की एक किशोरी को बहला फुसलाकर बहादराबाद के होटल में ले जाकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडिता के जीजा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का
मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसकी नाबालिग साली से बौंगला बहादराबाद निवासी आलोक पुत्र हरि सिंह फोन पर बातें करता था। आरोप हैं कि आलोक ने उसकी नाबालिग साली को बहला फुसलाकर बहादराबाद स्थित एक होटल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। जिसकी जानकारी उसकी साली ने घर पहुंचकर परिजनों को दी। जिसके बाद उक्त युवक ने दोबारा फोन कर बुलाया,
जिस पर परिजनों ने बेरियर नम्बर 6 के पास आरोपी आलोक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।