तेजस्वी गुप्ता
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में ज्वालापुर सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक श्री रवि बहादुर का कृष्णा नगर कनखल स्थित मेयर के कैम्प कार्यालय पर भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि रवि बहादुर के विधायक बनने से निश्चित ही कांग्रेस व ज्वालापुर क्षेत्र का विकास होगा। साथ जी उन्होंने कहा कि रवि बहादुर जैसे युवा का विधायक बनना कांग्रेस के लिये शुभ संकेत है। स्वागत कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधायक बनने के बाद आज भी में कांग्रेस का कार्यकर्ता ही हूँ और किसी भी कार्यकर्ता और जनता को कभी भी कोई कार्य हो तो वह निसंकोच मुझसे कह सकता है। कार्यक्रम में अनिल भास्कर, सुनील कुमार, मनोज सैनी, देवेश गौतम, अमन गर्ग, पार्षद उदयवीर चौहान, राजीव भार्गव, अनुज सिंह, जफर अब्बासी, सद्दीक गाड़ा, तासीन अंसारी, कैलाश भट्ट, शौकीन गौड़, पुनीत कुमार, मेहरबान खान, हरीश शेरी, दीपक कोरी, सुमित भाटिया, पार्वती नेगी, नीलम शर्मा, बृजमोहन बड़थ्वाल, दीपाली त्यागी, वसीम सलमानी, जगदीप असवाल, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ, तेजस्वी गुप्ता, अमित राजपूत, राजेन्द्र गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, अजय मुखिया, कुशलपाल, संदीप कुमार, मोहित कुमार, रमेश कुमार, रमेश महेन्द्रू, हरद्वारी लाल, उस्मान ठेकेदार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने किया।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।