
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में नामजद आरोपी बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसका मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी के विरुद्ध उसकी पत्नी की ओर से 2 दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि 2 दिन पहले नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने में महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने तहरीर में अपनी 8 वर्षीय व 14 वर्षीय बेटी के साथ उसकी अनुपस्थिति में पति द्वारा अश्लील हरकत की बात लिखी थी। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महिला दरोगा द्वारा मामले की विवेचना की गई थी। आरोपी नाबालिग बेटियों को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।