ब्यूरो
रुद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के रुद्रपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक एड्स पीड़िता ने अपने से छोटे 15 वर्ष नाबालिग लड़के से अवैध संबंध बना लिये। दिलचस्प बात यह है कि एड्स पीड़ित महिला ने अवैध सम्बन्ध किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं बल्कि अपने छोटे भतीजे को बहला-फुसलाकर बनाए हैं। जब उक्त घटना को नाबालिग में अपने परिवार वालों को बताया तो उनके होश फाख्ता हो गये। उसके बाद नाबालिग के परिवार वालों ने एड्स पीड़ित महिला के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया दिया है साथ ही साथ नाबालिग की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया है।
तहरीर में परिवार वालों ने लिखा है कि पीड़ित महिला अपने गांव पीलीभीत पूरनपुर गई थी। जहां नाबालिग भी पहले से मौजूद था। महिला ने किशोर को अपने झांसे में लेकर उसके साथ संबंध बना लिए। कुछ दिन बाद किशोर जब परिवार वालों के साथ ट्रांजिट कैंप जाता है तो महिला दुबारा से किशोर के साथ संबंध बनाती है। कई बार किशोर के साथ संबंध बनाने के बाद जब किशोर को चाची के एचआईवी पीड़ित होने का पता चलता है तो किशोर ने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई तो परिवार में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि एचआइवी पीड़ित महिला के खिलाफ पाक्सो का केस दर्ज कर लिया है। परिवार वालों ने महिला के खिलाफ आरोप लगाया है कि महिला ने बच्चे की जिंदगी खराब करने की वजह से जानबूझकर संबंध बनाए हैं। बताते चलें कि आरोपी एड्स पीड़ित महिला का पति भी एड्स से संक्रमित था जिसका लंबे समय तक इलाज भी चला मगर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।