Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महापौर ने मुख्यमंत्री धामी से की शिष्टाचार भेंट, यात्रा सीजन के दौरान जाम की समस्या से निजात दिलाने का किया आग्रह

मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनीता शर्मा ने हरिद्वार डामकोठी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट करते हुए पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महापौर द्वारा मुख्यमंत्री श्री धामी को श्री राम दरबार व पुष्प गुच्छ भेंट भी किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी से हुई वार्ता के क्रम में महापौर द्वारा यात्री सीजन को देखते हुए शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। महापौर द्वारा कहा गया कि कोरोना के कारण 2 वर्ष बाद यात्रियों का आवागमन हरिद्वार सहित पूरे पंचपुरी क्षेत्र में हो रहा है। अप्रैल माह में बैसाखी स्नान व मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे, अप्रैल मई-जून जुलाई में मानसून के पहले तक यात्रियों का आवागमन तीर्थ नगरी में बहुतायत में होता है। हरिद्वार तीर्थ नगरी है। धर्मनगरी है। मां गंगा का स्नान करने के लिए देश विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। उन्हें जाम की समस्या के कारण परेशान होना पड़ता है। इसलिये जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये उचित कदम उठाये जायें।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!