
ब्यूरो
हरिद्वार। परिवारिक बंटवारे की सुनवाई के नगर निगम हरिद्वार में सहायक नगर आयुक्त के कार्यालय में विवाद के चलते एक पक्ष पर गाली गलौच करते हुए हमला करने तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीडित ने हमला करने वाले चार लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि आदित्य झा पुत्र सचेन्द्र झा, निवासी सब्जी मण्डी, मोती बाजार हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की है कि 6 अप्रैल को परिवारिक बंटवारे को लेकर नगर निगम हरिद्वार में एसएनए कार्यालय में सुनवाई थी। जिसमें वह अपनी माता जी की जगह स्वयं सुनवाई में चला गया। आरोप हैं कि वहां दूसरे पक्ष की ओर से मौजूद सुनील सेठ पाराशर, निकुंज पाराशर, अरूण पाराशर और पार्थ पाराशर ने गाली गलौज करते हुए उस पर हमला बोल दिया और मारपीट करते हुए उसको जान से मारने की धमकी दी। आरोप हैं कि अरूण पाराशर ने उसको जाते वक्त गोली मारने की धमकी भी दी। उसके साथ हुई घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क