क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। मंशा देवी मन्दिर मार्ग पर एक युवक के गले से चांदी की चैन लूटने वाले दो आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस ने मंशा देवी परिसर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गयी चांदी की चैन बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वह दोबारा चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में वहां टहल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि पूरण खत्री पुत्र देवचंद निवासी शिव कुटिया गली ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार ने 08 अप्रैल को तहरीर दी थी। जिसमें लिखा था कि उसका बेटा प्रिंस खत्री मां मंशा देवी मन्दिर से पैदल दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान मार्ग पर दो अज्ञात युवकों ने उसको डरा धमका कर गले में पड़ी चांदी की चैन लूट कर भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक पंकज बेलवाल को सौपते हुए एसएसआई मनोहर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम युवक से चैन लूट को अंजाम देने वाले दोनो आरोपियों की तलाश में जुट गयी। पुलिस टीम ने मंशा देवी मन्दिर परिसर व मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेते हुए आरोपियों की शिनाख्त करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम दोनों आरोपियों की तलाश में रविवार को रामनवमी होने के कारण मंशा देवी मन्दिर पर श्रद्धालुओं की भीड जुटने को देखते हुए मन्दिर परिसर पर पहुंचे। जहां पुलिस टीम को दो संदिग्ध नजर आये जिनको पुलिस ने दबोच लिया। जिसकी शिनाख्त पीडित युवक द्वारा करायी गयी। पीडित युवक ने दोनों युवकों को पहचान लिया। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम नितिन सैनी पुत्र पिंटू सैनी निवासी ग्राम महपा जाननी मेरठ यूपी और राजीव चौधरी पुत्र विजेन्द्र चौधरी निवासी झालूखारी हल्दौर बिजनौर बताते हुए लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से युवक से लूटी गयी चांदी की चैन बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।