क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने उत्तरकाशी की युवती को नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार बुलाकर उसके मोबाइल व नगदी उड़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने युवती का चोरी किया गया समान व एक चांदी की चैन तथा दिल्ली से चोरी की गयी बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं। उक्त मामले की जानकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कोतवाली नगर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि एक बेरोजगार युवती रजेश्वरी बिष्ट निवासी गढ खाटल पुरोला उत्तरकाशी ने 09 अप्रैल को तहरीर देकर शिकायत की थी कि यूट्यूब पर नौेकरी दिलाने का झांसा देकर अमन राजपूत नाम के एक युवक ने हरिद्वार बुलाया था। उसको एक होटल में ले जाकर चकमा देकर उसका बैग ले उड़ा, जिसमें दो मोबाइल व नगदी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमन राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की विवेचना मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल को सौंपी गयी। उन्होंने बताया कि नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को अपना शिकार बनाने वाले युवक को दबोचने के लिए कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। जिसमें सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालाते हुए आरोपी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम सम्भावित ठिकानों पर आरोपी को दबोचने के लिए छापेमारी में जुटी थी। इसी दौरान रविवार की रात को सूचना मिली कि युवती को झांसा देकर उसका समान लेकर फरार होने वाला शख्स ऋषिकुल पुल के समीप रामघाट पर देखा गया है। पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये बताये गये जगह पर छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने युवती का चोरी किया गया सामान, एक चांदी की चैन और चोरी की बाइक बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम आरोपी को लेकर कर कोतवाली पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अमान सिद्धकी उर्फ सावेज उर्फ अमन पुत्र परवेज सिद्धकी निवासी दारूल उलम रोड महक चौक देवबंद सहारनपुर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उसके द्वारा यूट्यूब पर एक चैनल बनाया हुआ है। जिसमें वह
बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने के लिए कहता हैं, जो उसके झांसे में आता हैं तो वह उसको हरिद्वार बुलाकर कर उसको चकमा देकर उसका समान लेकर फरार हो जाता है। आरोपी ने बाइक के सम्बंध में दिल्ली से चोरी किये जाने की जानकारी दी है।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के झांसे में आयी एक महिला कमलजीत कौर पत्नी तेजी निवासी माधोपुर सदर फगवाडा कपूरथला पंजाब भी सामने आयी है। जिसके द्वारा भी उक्त आरोपी की पहचान करते हुए तहरीर देकर शिकायत की है कि उसको भी यूट्यूब चैनल के जरिये नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार के एक होटल में बुलाकर उसकी चांदी की पाजेब, चांदी की चैन व नगदी लेकर फरार हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी शेखर सुयाल, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, एसएसआई मनोहर सिंह, सीआईयू प्रभारी रणजीत तोमर आदि मौजूद रहे।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।