Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

युवती को लेकर एक युवक ने युवती के बॉयफ्रेंड को मारा चाकू, घायल बॉयफ्रेंड को हायर सेंटर किया रैफर, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नशे में धुत युवती को लेकर एक युवक, युवती के बॉयफ्रेंड को चाकू मारकर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घायल को उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि चिकित्सक ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को भेज दी है। पुलिस घटना स्थल पर मौजूद नशे में धुत युवती को कोतवाली लेकर आ गयी है। युवती के नशे में होने के कारण वह केवल इतना ही बता पा रही हैं कि उसके बॉयफ्रेंड को चाकू मार दिया। पुलिस युवती के नशे के उतरने का इंतजार कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ललितारौ पुल के पास अचानक दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गयी। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हाॅयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। घायल ने जिला अस्पताल में अपना नाम मोहित पुत्र महेश राम (उम्र 28 वर्ष) निवासी अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट शंकर आश्रम के समीप ज्वालापुर बताया है।


सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की आसपास के लोगों से जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों के बीच झगड़ा वहां मौजूद एक युवती को लेकर हुआ था। जब पुलिस ने युवती से घटना के सम्बंध में जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह नशे की हालत में मिली। पुलिस युवती को कोतवाली लेकर पहुंची जहां पर घटना की जानकारी लेेने के प्रयास किये गये लेकिन युवती नशे मे होने के कारण केवल इतना ही बता पा रही हैं कि उसके बॉयफ्रेंड को चाकू मार दिया। इसके अलावा नशे में धुत युवती कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस के
मुताबिक नशे में धुत युवती मूलतः लक्सर, हरिद्वार की रहने वाली है और हाल पता जगजीतपुर कनखल बताया जा रहा है। पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है। पुलिस के मुताबिक घायल युवक मोहित गांव सिरडोर नैनीताल का रहने वाला है। जिसके परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहित कार चालक है। पुलिस परिजनों के हरिद्वार पहुंचने और युवती के होश में आने की प्रतिक्षा कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश मेें जुटी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!