
ब्यूरो
नैनीताल। नैनीताल तहसील के हैड़ाखान क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की हृदयविदारक घटना सामने आयी है। दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैड़ाखान के स्यूडा गांव में रहने वाले हीरा सिंह पुत्र गणेश सिंह गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करता है। उसका गांव में ही रहने वाली लड़की के साथ पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि लड़की की शादी कहीं और तय हो गयी है और इसी बात को लेकर बीते दिवस दोनों गांव के पास बनी एक झोपड़ीनुमा ढाबे के पास आए और परिजनों को मनाने का प्रयास किया। जब दोनों प्रेमी युगल के परिवारों ने इस रिश्ते को अपनाने से इंकार कर दिया तो उन्होंने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। दोनों की मौत से गांव में खलबली मच गई। बताया जाता है कि मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें प्रेमी युगल ने स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी है। पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।