Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लक्सर एसडीएम दुर्घटना की जांच करेंगे संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की

मनोज सैनी
हरिद्वार। रुड़की- लक्सर मार्ग पर तहसील रूड़की अन्तर्गत सोलानी पुल के समीप श्रीमती संगीता कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी, लक्सर के शासकीय वाहन की एक डम्पर से टक्कर हो जाने के कारण वाहन उक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तथा उक्त दुर्घटना के दौरान श्री गोविन्द कुमार, वाहन चालक (पी०आर०डी०) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा श्रीमती संगीता कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी, लक्सर गम्भीर रुप से घायल हो गई है, जिन्हें पुलिस व स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से तत्काल विनय विशाल प्राईवेट चिकित्सालय, रुड़की में प्राथमिक उपचार के लिए तत्समय भर्ती कराया गया। श्रीमति कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी, लक्सर को प्राथमिक उपचार के दिए जाने के उपरांत उन्हें वहां से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश जिला देहरादून के लिए डॉक्टरों के परामर्श पर रेफर कर दिया गया है। श्रीमति कन्नौजिया की स्थिति अत्यन्त गम्भीर बनी हुई है।
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडेय ने घटित घटना में मृतक वाहन चालक (पी०आर०डी०), गोविन्द कुमार उर्फ गोविन्दा के मृत्यु एवं श्रीमति कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी, लक्सर के गंभीर रूप से घायल होने संबंधी समस्त घटनाक्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जांच किए जाने हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की जिला हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया है तथा निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त घटनाक्रम की तत्परता से तथ्यों एवं अभिलेखीय साक्ष्यों एवं मौके पर जिसने भी इस घटना को घटित होना देखा गया हो, के लिखित एवं मौखिक बयान अंकित करते हुए विस्तृत एवं सुस्पष्ट जांच करते हुए अपनी मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Share
error: Content is protected !!