
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला चिकित्सक से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। महिला चिकित्सक द्वारा रंगदारी मांगने वाले का बार-बार फोन आने पर महिला चिकित्सक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और फोन नंबर की कॉल डिटेल निकाल कर रंगदारी मांगने वाले की तलाश कर रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी इस्लाम नगर निवासी महिला चिकित्सक पूजा जैन को किसी अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने महिला चिकित्सक से रंगदारी की मांग की। पहले तो रंगदारी वाले नंबर के बारे में चिकित्सक ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, पर जब रंगदारी मांगने वाले के लगातार फोन आने लगे तो महिला चिकित्सक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। महिला चिकित्सक से फोन नंबर की जानकारी लेने के बाद तहरीर लेकर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला चिकित्सक पूजा जैन उत्तरी हरिद्वार स्थित गंगा माता आई हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। महिला के पति डॉक्टर गौरव जैन एम्स ऋषिकेश अस्पताल में कार्यरत हैं। रंगदारी मांगने वाले ने फोन पर रकम न खोल कर पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फोन नंबर की डिटेल बंगाली जा रही है। जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।