Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शर्मनाक: छात्रा पर यौन शोषण का दबाव बनाने वाले अरिहंत कॉलेज के चैयरमैन, प्रिंसिपल व छात्र गिरफ्तार

मनोज सैनी
बहादराबाद। बहादराबाद थाना क्षेत्र के अरिहंत कॉलेज की एक छात्रा को यौन शोषण के लिए अकेले में मिलने का दबाव बनाने वाले कॉलेज चेयरमैन व प्रिंसिपल और एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शान्तरशाह क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने अरिहंत कॉलेज पढ़ने वाली एक छात्रा कुमारी पूजा (काल्पनिक नाम ) ने चौकी आकर बताया कि कॉलेज केचेयरमैन, दीपक जैन पुत्र सुरेंद्र जैन निवासी रेलवे रोड रोहतक हाल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, प्रिंसिपल लीजु जेम्स पुत्र वाई जेम्स, निवासी कोट्टाराकारा, थाना कोटाराकारा जिला कोल्लम केरल और कॉलेज का एक छात्र रवि रंजन पुत्र दिनेश कुमार चौधरी, निवासी ग्राम गोनू चक थाना पछवाडा जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 20 वर्ष ने यौन शोषण करने के लिए मजबूर करने के लिए व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं। व्हाट्सएप कॉलिंग कर प्रिंसिपल जेम्स लगातार अपने छात्र रवि रंजन के माध्यम से बार-बार मिलने का दबाव बना रहे थे। चेयरमैन दीपक जैन के विरुद्ध इस तरह के आरोप पहले भी प्रकाश में आए हैं लेकिन पीड़िताएं या तो किसी अन्य राज्य की रहने के कारण और कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना करने के कारण तहरीर नहीं दे पा रही थी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 221/22 धारा 354 (A) 354 (D) और 506 पंजीकृत कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!