Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्राधिकरण द्वारा अवैध सम्पत्तियों को सील व अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही जारी, 8 दुकानों सहित 10 प्रतिष्ठान सील

मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। उसी सिलसिले में बुधवार को भी 08 दुकानों सहित कुल 10 प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गयी।


सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार- लक्सर मार्ग जगजीतपुर में श्री सुधीर द्वारा किये गए व्यवसायिक हाल, श्री रोहित राजा गार्डेन जगजीतपुर में आठ दुकानों एवं श्रीमती ईशा मनचंदा, बहादराबाद रोशनाबाद मार्ग हरिद्वार में किये गए अवैध निर्माण को सहायक अभियंता श्री पंकज पाठक, अवर अभियंता श्री बलराम सिंह व् स्टाफ की टीम द्वारा सील करने की कार्यवाही की गयी। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Share
error: Content is protected !!