
मनोज सैनी
हरिद्वार। चारधाम यात्रा सीजन एवं अन्य स्नान पर्व के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग, चोरी/जेब, पर्स काटने जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराध नियन्त्रण हेतु पुलिस टीम का गठन करते हुये थाना क्षेत्र के समस्त घाटों, मन्दिर, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जहां यात्रियों/श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड भाड रहती है, वहां पर संदिग्ध व्यक्तियों, चोरो/ जेब कतरों आदि की चैकिंग करने के आदेश के अनुपालन में पुलिस टीम मायापुर द्वारा चैकिंग करने पर आज रोडवेज बस अडडा से 4 महिलाओं मीना पत्नी विजय हतागले निवासी निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ली, सारदा पुत्री बब्बन सिन्डे निवासी निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ली, संगीता पत्नी अर्जुन सिन्डे निवासी निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ली, सावित्रा पत्नी सुनील अतागले निवासी निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ली द्वारा चोरी की योजना बनाते हुये चोरी के टोली के सदस्य होना व अभियुक्तों के कब्जे से अवैध एक-एक अद्द ब्लेड कटर बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तओं द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम सब एक साथ दिल्ली से आई हैं। हम खानाबदोश हैं चलते फिरते अपना गुजारा करते हैं। हम अपने साथ जेबकतरने के लिये ब्लेड कटर लेकर आये थे कि हरिद्वार में चारधाम यात्रा सीजन के कारण खूब भीड भाड हो रही है, भीड का फायदा उठाकर लोगों की जेब व बैग कतर कर आसानी से चोरी की जा सकती है। हम सभी हरिद्वार बस अड्डे पर बैठकर चोरी करने की योजना बना ही रहे थे कि पुलिस टीम वालों ने हमे पकड लिया। अभियुक्ताओं को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।अभियुक्ताओं को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सन्तोष सेमवाल चौकी प्रभारी मायापुर, उ0नि0 किरन गुंसाई कोतवाली नगर, का0 सतीश नौटियाल, म0का0 अनिता थापा, संगीता पाल कोतवाली नगर हरिद्वार शामिल थे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।