
मनोज सैनी
हरिद्वार। विगत कुछ दिनों से तीर्थ नगरी हरिद्वार क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन के संबंध में काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में ज्वालापुर क्षेत्र में भी नशे के इंजेक्शन बेचने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्य हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा एडी पीडीएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीन रावत को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। जिसके चलते 17 जून को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति स्कूटी नंबर DL4S1354 पर कुछ नशीले इंजेक्शन लेकर मौ0 कस्साबान की तरफ लेकर जा रहा है।
उप निरीक्षक प्रवीण रावत अपनी टीम के साथ लाल पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग की कार्रवाई कर रहे थे। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति स्कूटी नंबर DL4S AV1354 पर आता हुआ दिखाई दिया जिसको टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पकडा गए युवक की पहचान शौकीन उर्फ खद्दर पुत्र सलीम निवासी मस्जिद वाली गली मोहल्ला पांव धोई कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। पकड़े गए युवक शौकीन की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित 30 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। जिस पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को भी आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया गया। ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में व्यक्ति से बरामद इंजेक्शन को प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन का होना पाया गया। जिसके आधार पर पकड़े गए व्यक्ति शौकीन उर्फ खद्दर पुत्र सलीम पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 333/22 धारा आ8/22/60 नारकोटिक्स अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।