ब्यूरो
श्रीनगर। पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना सामने आई है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। प्राथमिक सूचना के अनुसार बादल फटने के बाद पानी बढ़ने से मौके पर फंसे हजारों श्रद्धालु फंस गए है। अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।
सूत्रों के अनुसार भारी बारिश के बाद अमरनाथ गुफा के ऊपर से पानी काफी मात्रा में अचानक नीचे बह कर आ गया। लगभग 25 टेंट और 2 लंगर तबाह हो गए। राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर भी रवाना किए गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। मौके पर कुछ यात्री फंसे हुए हैं। सभी को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2018 में भी अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। आधार शिविर बालटाल से पवित्र गुफा की तरफ जाते रास्ते पर बरारीमर्ग और रेलपथरी के बीच भूस्खलन होने से यह हादसा हुआ था।
More Stories
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।