
क्राइम ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में पटेल नगर क्षेत्र थानांतर्गत रहने वाली एक युवती द्वारा एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती को जब आरोपी सिपाही की पहले से शादीशुदा होने असलियत मालूम हुई तो उसने आरोपी के खिलाफ डीजीपी कार्यालय में शिकायत की। युवती की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के बड़ोवाला निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि अक्टूबर 2020 में नौकरी के दौरान लोहाघाट चंपावत निवासी सिपाही सुनील ढेक से मुलाकात हुई थी। वह विभाग में अटैचमेंट पर तैनात हुआ था। दिसंबर 2020 में सुनील ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती ने आरोपी की बातों में आकर शादी के लिए हामी भर दी। उसके बाद आरोपी सिपाही पीड़िता के साथ अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। युवती ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई तो सिपाही सुनील ने दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया था। कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। जब पीड़िता ने सुनील से इस बारे में बात की तो सुनील ने बताया कि उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में चल रहा है जल्द ही तलाक हो जाएगा। उसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। युवती ने सुनील का नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी सिपाही द्वारा पुनः पीड़िता पर दबाव बनाया गया और उसके बाद फिर से दोनों में सुलह हो गयी। कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि सुनील का कोर्ट में तलाक का कोई भी केस नहीं चल रहा है। ऐसे में पीड़ित युवती परेशान रहने लगी और फिर युवती ने बिना समय गंवाए देहरादून पुलिस को शिकायत पत्र के रूप में पूरा मामला बताया। थाना पटेल नगर प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि पीड़िता द्वारा डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी गई थी। जिसके बाद थाना पटेल नगर में आरोपी सिपाही सुनील के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।