
ब्यूरो
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आयी है जहाँ नागाघेर गांव में आज सुबह एक पिता ने अपने तीन बेटियों बीवी और मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जिससे इलाके के लोग खौंफनाक मंजर देखकर सहम गए हैं। हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और मामले की छानबीन की जा रही है घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपोखरी ग्राम पंचायत के नागाघेर गांव में आज सुबह एक किराए घर से महेश तिवारी के बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज आवाज सुनने के बाद ग्रामीण मौके पर आए तो देखा कि घर के अंदर खून बिखरा पड़ा है । अलग-अलग कमरों में बुजुर्ग महिला उनकी बहू और तीन बच्चियों की लाशें पड़ी हुई थी। मृतकों में बीतन देवी उम्र 75 वर्ष माता, नीतू देवी उम्र 36 वर्ष पत्नी, अपर्णा उम्र 13 वर्ष पुत्री स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष पुत्री, अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री शामिल हैं। ग्रामीणों ने तुरंत रानीपोखरी पुलिस थाने में फोन किया और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शवों का पंचनामा किया जा रहा है । फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है की इस नरसंहार के पीछे की वजह क्या है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूजा पाठ करने के बाद आरोपी ने परिवार के एक-एक सदस्य को मौत के घाट उतारा। आरोपी महेश कुमार उम्र 47 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतरहा जिला बांदा उत्तर प्रदेश रानीपोखरी देहरादून के नागघेर में रहता है। यहां उसने काफी समय पहले अपना मकान बना लिया था। वह पंडिताई का काम करता है। उसकी मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ थी वहीं एक बेटी दिव्यांग थी। बताया जा रहा उसका एक भाई ऋषिकेश में रहता है। रानीपोखरी थाना के एसओ शिशुपाल राणा ने बताया ने आरोपित ने परिवार के सदस्यों को क्यों मारा इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, ना ही वह कुछ बता रहा है। उसके स्वजनों को बुलाया जा रहा है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।