सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर का प्रसिद्ध गुघाल मेला आज बुधवार से विधिवत शुरू हो गया है। पंचायती धड़ा फिराहेडियान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेले की शुरुआत आज सुबह धड़े के पदाधिकारियों द्वारा पवित्र छड़ी पूजन के साथ की गई। बता दें कि प्राचीन सिद्ध पीठ गोगा म्हाडी मंदिर पर रखे जाने वाली पवित्र छड़ी को सर्वप्रथम नगर भ्रमण कराया जाता है। उसके बाद पवित्र छड़ी को ढोल नगाड़ों के साथ सिद्ध पीठ म्हाडी मंदिर पर भक्तों के दर्शनाथ और पूजन के लिए रखा जाता है।
इसी क्रम में आज सुबह बुधवार को पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष पंडित उमा शंकर वशिष्ट, मंत्री सचिन कौशिक, अनिल कौशिक, प्रदीप निगारे, उमेश लूतिया, संजय खजान के विपुल मिश्रौ टे, निर्मल गोस्वामी, अजय हेम्मन के हर्ष हेम्मन के सुधीश श्रोत्रिय आदि सदस्यों के द्वारा पवित्र छड़ी का वैदिक मंत्रोचार पूजन आरती कर मेले का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। शहर और आसपास के देहात से आने वाले हजारों भक्तों ने आज पवित्र छड़ी के दर्शन पूजन कर गुगा पीर जी का आशीर्वाद लिया। मेले का प्रमुख आकर्षण बच्चों के झूले रहे, वहीं चाट पकौड़, खेल खिलौने, महिलाओं के श्रृंगार का सामान और अन्य घरेलू सामान खरीदने वालों की मेले में भारी भीड़ रही।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।