Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लव जेहाद: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला को झूठे प्रेम में फंसाकर बनाये शारीरिक सम्बंध, फिर किया ब्लैकमेल, पढ़िए पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में लव जेहाद का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर हिंदू महिला को झूठे प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने, अश्लीली वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दानिश उर्फ दीपक पुत्र नन्ने निवासी सकैनिया शिव मंदिर कालोनी थाना गदरपुर उ0सि0नगर में वर्तमान में निवास कर रहा है। 16 वर्ष पूर्व ग्राम सवाई की मण्डी स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 से आकर सकैनिया शिव मंदिर कालोनी गदरपुर में बस गये थे और यहां पर आकर टैक्सी स्टैण्ड में FG में टैक्सी चलाया करता था तथा इसके माता पिता फल सब्जी की ठेली लगाकर फल बेचने का कार्य किया करते थे। वर्ष 2017 में रश्मि (परिवर्तित नाम) नाम की महिला से इसकी जान पहचान हुई, जिसने अपना नाम दानिश के बजाय दीपक होना बताया तथा अविवाहित होना बताया तथा उसको अपने प्रेम जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली धीरे-धीरे दोस्ती के नाम पर रश्मि से जो धौलपुर रुद्रपुर में चावला की गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करती है बहाने बनाकर प्रत्येक माह पैसे की मांग करनें लगा तथा दीपक नाम की फेसबुक आईडी बनाकर महिला से अश्लील बाते तथा अश्लील फोटो भी भेजता रहा तथा उसको ब्लैक मेल करता रहा। इस संबन्ध में महिला को जानकरी होने के बाद कि वह शादी शुदा है और उसके तीन बच्चे है और वह दीपक नही बल्कि दानिश नाम का व्यक्ति है। इसके बाद 21सितंबर को महिला द्वारा तहरीर देकर थाना गदरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
गदरपुर पुलिस ने रश्मि की तहरीर पर आरोपी दानिश पुत्र नन्ने द्वारा दीपक नामक अपने नाम की झूठी फेसबुक आईडी बनाकर वादिनी को लव जिहाद में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाना व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करके पैसे वसूलना पैसे न दिये जाने पर गाली – गलौच कर जान से मारने की धमकी देने विषयक पर मु FIR N0. 221/2022 U/S 153A (B)/376/386/417/420/504/506 IPC बनाम दानिश पुत्र नन्ने निवासी सकैनिया थाना गदरपुर उ0सि0नगर पंजीकृत किया।

पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही

घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए 22 सितंबर को अभियुक्त दानिश पुत्र नन्हें निवासी सकैनिया थाना गदरपुर उ0सि0नगर को थाना कस्बा गदरपुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त महिला धौलपुर रुद्रपुर में सनी चावला की गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करती थी,जहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई जिसे माध्यम से मैने रश्मि का मो0 नं0 लिया और दीपक नाम से दूसरी फेसबुक आईडी बनाकर अपना नाम दीपक बताकर व पारले कम्पनी सिडकुल में नौकरी करना बताकर बाते करने लगे । मैंने रश्मि से बात करके रश्मि को हिन्दू बनकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, रश्मि ने मुझसे शादीशुदा होने के बारे में पूछा तो मैने अपने को अविवाहित होना व रश्मि से शादी करने की बात कहकर रश्मि को कई बार रुद्रपुर में अग्रवाल होटल में ले गया वहां उसके साथ शारिरीक संबन्ध बनाये गये और मैं उसको ब्लैकमेल करके उससे पैसे लेता रहा। उसके द्वारा पैसे न देने पर उसकी लड़की के ससुराल में जाकर रिश्ता तोडने की धमकी भी दी थी ताकि वह मुझे हर महीने पैसे देती रहे और मेरा खर्चा चलता रहे। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है एंव अभियुक्त का इस प्रकार के किसी गैंग से व अन्य गिरोह में संलिप्ता को लेकर इस ओर भी गहनता से जांच की जा रही हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!