
इंतजार रजा
हरिद्वार। हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम पंचायत गढ के कुतुबपुर में मनरेगा के तहत सरकारी ट्यूबवेल पाइप लाइन का कार्य कराया जा रहा था जिसमें एक बड़ी धांधली के तहत लाखों रुपयों की बंदरबांट का मामला सामने आया है जिसको लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। पाठकों को बताते चलें कि कुतुबपुर में सरकारी ट्यूबवेल पाइप लाइन का कार्य मनरेगा के तहत किया जा रहा था जिसमें मनरेगा के गांव के कुछ मजदूर दिखाकर फर्जी तरीके से लोगों के खाते में पैसे डालकर महज 400 से ₹500 खाता धारक को दिए जा रहे हैं जबकि खाते में लगभग ₹3000 डाले जा रहे हैं। ब्लॉक बहादराबाद से मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ के कुछ लोगों के अकाउंट में ₹3000 डाले जा चुके हैं जिन लोगों के अकाउंट में पैसे डाले गए उनके पास खाते से पैसा निकालने के लिए कुछ लोग भी पहुंच रहे हैं जिसमें से एक रुड़की का एक ठेकेदार बताया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं जिनके खाते में यह पैसे डाले जा रहे हैं उनसे पहले ही सारी बातें तय कर ली जा रही है कि उनके खाते में कितने पैसे आएंगे और उसमें से उन्हें कितने पैसे मिलेंगे। सरकारी पैसों की बंदरबांट का यह खेल हैरतअंगेज करने वाला खेल साबित हो रहा है जिसको लेकर महकमा अभी तक बेखबर है।
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक बहादराबाद के कुछ प्रशासनिक बुद्धिजीवीयो का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह की न जाने पहले कितने खेल हुए हैं और न। जाने कितनी बार जांच पड़ताल हुई है लेकिन मामले का परिणाम शून्य से ज्यादा नहीं बढ़ सका। बताते चले की कि धांधली का यह पूरा प्रकरण सीडीओ हरिद्वार के संज्ञान में पहुंचा दिया गया है अब मामले पर किस तरह की कार्रवाई होगी। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क