
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। गंगा सभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करते हुए कल देर रात संयुक्त मोर्चा द्वारा गठित कमेटी ने जनवरी 2023 में होने वाले गंगा सभा चुनाव में तीनों उम्मीदवारों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिस में सभापति पद पर प्रदीप झा, अध्यक्ष पद पर श्री राम कुमार मिश्रा और महामंत्री पद पर श्रीकांत वशिष्ठ का नाम संयुक्त मोर्चा की ओर से घोषित किया गया है। संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही तीनों प्रत्याशियों ने आज सर्वप्रथम ज्वालापुर रामलीला ग्राउंड स्थित सिद्ध पीठ सर्वेश्वर महादेव के मंदिर में भगवान शिव शंकर के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते हुए अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश आज से विधिवत कर दिया है। उधर दूसरे गुट ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है वहीं दोनों गुटों से अलग पं0 आमेश शर्मा सराय वाले ने भी महामंत्री पद पर चुनाव लड़ने को लेकर अपनी ताल ठोक दी है। पुरोहित आमेश शर्मा के समर्थन में उनके निवास पर पुरोहितों की कई बैठकें हो चुकी है। सूत्रों की माने तो चुनाव में अभी और भी प्रत्याशी अन्य पदों पर चुनावी मैदान में उतरकर चुनाव को रोचक बना सकते हैं। फिलहाल देर रात तक पुरोहितों की बैठकों का दौर जारी है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।