![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2023/01/Compress_20230129_184531_1957-1024x649.jpg)
राजेंद्र शिवाली
कोटद्वार। लक्ष्मणझूला निवासी ने राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर वल्ला- 04 में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री नौकरी की तलाश में घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर में मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना की गम्भीरता को देखते हुये उक्त अभियोग को रेगुलर पुलिस में स्थानान्तरित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक लक्ष्ममझूला विनोद सिंह गुसाई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से 24 घंटे के भीतर गुमशुदा नाबालिग को उनके रिश्तेदार के घर आगराखाल टिहरी गढ़वाल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
More Stories
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग