शिवाली
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी के थाना व चौकी प्रभारियों का वृहद स्तर पर स्थानांतरण कर दिया गया है। लैन्सडाउन प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव को कोटद्वार का कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कोटद्वार प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी बनाया गया है। श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान को प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउ बनाया गया है। पुलिस लाईन पौड़ी से रवि सैनी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर नियुक्त किया गया है। संतोष सिंह कुँवर को पुलिस कार्यालय पौड़ी से प्रभारी डीसीआरबी. रिट सैल. सम्मन सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी नियुक्त किया गया है।
प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी नीलकण्ठ थाना लक्ष्मणझूला से प्रताप सिंह को प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्प लाईन/शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय पौड़ी में तैनात किया गया है। वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी उपनिरीक्षक नापु उमेश कुमार को थानाध्यक्ष के पद पर यमकेश्वर भेजा गया है। कोतवाली श्रीनगर से उपनिरीक्षक नापु प्रदीप कुमार को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नीलकण्ठ थाना लक्ष्मणझूला बनाया गया है। डीसीआरबी. रिट सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी में तैनात उपनिरीक्षक नापु रिषि राम रतूड़ी को कोतवाली प्रभारी श्रीनगर नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक नापु राजीव चन्द्र उनियाल को पुलिस लाईन पौड़ी से रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला बेजा गया है। रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला से प्रभारी उपनिरीक्षक नापु श्रद्धा नन्द सेमवाल को थाना लक्ष्मणझूला का प्रभारी बनाया गया है। अमित भट्ट प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी बीरौखाल, थाना थलीसैंण नियुक्त किया गया है।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।