![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2023/02/Compress_20230206_124021_1760-1024x461.jpg)
शिवाली
कोटद्वार। थाना देवप्रयाग क्षेत्र में धनेश्वर मन्दिर के नीचे नदी किनारे 4 बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे घर वापस घर आ गए। उन्होंने बताया कि हमारे साथ गए दो लड़के 12 वर्षीय आदेश पुत्र हीरालाल व अभिषेक पुत्र हीरालाल 8 वर्ष ग्राम पुंडल देवप्रयाग निवासी नदी के पास खेल रहे थे। खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया. जिसको बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी में कूट गया। जब वह दोनों नदी में काफी आगे निकल गए तो हम वहाँ से डरकर भाग गए। उन दोनों का पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर को मय पुलिस एवं एसडीआरएफ के साथ त्वरित कार्यवाही कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुये बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना समय गंवाये पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में जनपद की थाना देवप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ श्रीनगर, जल पुलिस श्रीनगर एवं फायर टीमें रात्रि से लगातार बच्चों का रेस्क्यू कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।