विकास झा
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का आदेश खंड विकास अधिकारी ने दरकिनार कर दिया है। नतीजा दादूपुर गोविंदपुर गांव में सड़क के दोनों और नाले का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इसके चलते स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर गांव में सड़कों के किनारे नाले की सुविधा नहीं होने के चलते 24 घंटे सड़कों पर पानी जमा रहता है। इसके चलते लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग लंबे समय से नाले के निर्माण की मांग करते चले आ रहे हैं। पूर्व भाजपा विधायक के दो बार के कार्यकाल काल में नाले का निर्माण नहीं हो सका। अब स्थानीय कांग्रेसी विधायक रवि बहादुर से लोगों को खासी उम्मीदें बंधी और राकेश शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने ज्वालापुर विधायक रावि बहादुर से मिलकर नाले का निर्माण कराने की गुहार लगाई। लोगों की मांग पर विधायक रवि बहादुर ने 12 दिसंबर 22 को खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर राकेश शर्मा के घर से लेकर हाजी गुलफाम के वेंकट हाल तक सड़क के दोनों ओर तत्काल नाले का निर्माण कराने का निर्देश दिया था। इस बात को 2 महीने से ज्यादा बीत गए लेकिन अभी तक नाले का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इस को लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। जल्द ही नाले का निर्माण शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने संघर्ष की चेतावनी दी है। नाले की मांग करने वालों में राकेश शर्मा, अजय शर्मा, मनोज शर्मा, संतोष शर्मा, दिलीप शर्मा, सुबोध कटियार, मुसाफिर अली, भीष्मा यादव, राजू चौधरी, नसीम भाई, हाजी गुलजार, विपिन पाल, अनिल पाल, मुशर्रत, नावेद, मुन्नू हसन, जफार, राव फरमान, असलम साबरी, बिट्टू शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हैं।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।