Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सूचना मांगने पर हुई हाथापाई, गाली गलौच। एसडीएम से मांगी सुरक्षा

प्रभुपाल सिंह रावत
द्वारीखाल। सूचना अधिकार का प्रयोग करते हुए एक आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा सूचना मांगने पर उसके साथ हाथापाई, जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज करने का गंभीर मामला सामने आया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार बडथ्वाल पुत्र नत्थी प्रसाद ग्राम सैन्ज, डाडामंडी द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत लोक सूचना अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल से ग्राम पंचायत सैन्ज मल्ला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कितना धन व्यय हुआ है।पूर्ण विवरण सहित दें। ग्राम पंचायत सैन्ज मल्ला में कितने राशनकार्ड अवैध बने हैं तथा किस आधार पर बनाये गये हैं।विस्तृत उल्लेख वांछित है। ग्राम प्रधान सैन्ज मल्ला द्वारा 01/04/2019 से 02/03/2023 तक राज्य वित द्वारा क्या क्या कार्य किये गये।विस्तृत विवरण दें। मनरेगा में ग्राम पंचायत सैन्ज मल्ला को कितना धन आवंटित किया गया है, किसको कितनी मजदूरी दी गई। पूरा ब्योरा दीजिए। अपीलीय अधिकारी का नाम व पता आदि की सूचना मांगी थी।

मगर जैसे ही आरटीआई के माध्यम से मांगी गई सूचना की जानकारी प्रधान को लगी तो वे जितेन्द्र कुमार बडथ्वाल के घर आ धमके। उन्होंने उसके वृद्ध पिता नत्थी प्रसाद बडथ्वाल के साथ हाथापाई, मारपीट व गाली-गलौज करने लगे। जितेन्द्र कुमार को भी बुरी बुरी गाली-गलौज की। यह घटना 14 मार्च, 2023 रात्रि 07:20 बजे की है। इसी सन्दर्भ में जितेन्द्र कुमार बडथ्वाल ने एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी कोटद्वार को दिया है। जिसमें उन्होंने हाथापाई, मारपीट व गाली-गलौज का जिक्र किया है तथा आवश्यक कार्रवाई व सुरक्षा की मांग उठाई है। उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने नायब तहसीलदार व राजस्व उप निरीक्षक को नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देश दिये हैं। अब ऐसे में हाथापाई,मारपीट व गाली-गलौज आदि के कारण सूचना का अधिकार मांगने में आम जनमानस व नागरिक कतरा रहे हैं तथा भय सता रहा है। फिर ऐसे आर टी आई का क्या महत्व रह गया है। जब पिटना ही है तो लोग आर टी आई क्यों लगायेंगे?

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!