Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पतंजलि, पदार्थो में कर्मचारियों के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग: मोनू राणा के नेतृत्व आसपा का धरना दूसरे दिन भी जारी

मनोज सैनी
हरिद्वार। कर्मचारियों के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों व अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सिक्योरिटी इंचार्ज बाबूलाल यादव, एजीएम धर्मेंद्र गुप्ता, लेबर ठेकेदार संजय शर्मा व अभिषेक शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर आजाद समाज पार्टी द्वारा पतंजलि फूल एवं हर्बल पार्क लक्सर रोड पदार्था धनपुरा हरिद्वार के गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

शांतिपूर्ण चल रहे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोनू राणा ने कहा कि जब तक बाबा रामदेव व रामभरत उपरोक्त चारों व्यक्तियों व अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते हैं और उन्हें फैक्ट्री से बाहर नहीं निकालते तब तक यह धरना अनिश्चितकाल तक के लिए जारी रहेगा।

मोनू राणा ने कहा की नोटिस बोर्ड पर नोटिस जो सरकारी छुट्टी होली का ब्रेक में तब्दील करने को लेकर कर्मचारियों द्वारा अपने हक की आवाज उठाने पर लगभग 108 कर्मचारियों को फैक्ट्री से 6 मार्च को बाहर निकाल दिया था भीम आर्मी आजा समाज पार्टी उन सभी कर्मचारियों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरना प्रदर्शन में निरंतर सहयोग व आंदोलन करता रहेगा। इसके जिम्मेदार फैक्ट्री के प्रबंधक मैनेजर होंगे। उन्होंने कहा कि निकाले गए सभी कर्मचारियों को ससम्मान वापसी किया जाए। यही हमारी मांग है। धरना प्रदर्शन में आकाश, चंचल, अंकित सूद, मयंक प्रधान, जितेश यादव, रोहित नौटियाल, अजय, महिपाल प्रधान ओमवीर मेहता, राहुल, गौतम, दीपक जाटव, विपिन कुमार, विकास, सचिन कुमार, सुल्तान, सुलेमान, प्रवीण, सूर्या, रवि, तेजपाल, बालचंद, लाखन, आकाश, अक्षय, आदित्य, शहबाज, बिट्टू, अरविंद, राहुल मुंगेरिया, कुलदीप, मोनू, गुरदयाल, अंकित, सचिन, नरेंद्र, सतपाल, विपिन, मनोज, लोकेश, शुभम, बबलू, विवेक, अरविंदर, शोएब, मिथुन, सचिन, अनुज, आदेश, परमजीत, अभिषेक, सोमपाल, अरुण, लोकेश, सुधीर, मनोज कपिल, अक्षय, बबलू कुमार, पोपिन, मोहित कुमार, विकास कुमार, इंद्रजीत, नितिन, हंसराज, दुष्यंत, सुमित कुमार, सागर, विवेक, विशाल, लियाकत, बृजेश, मनजीत, रोहित, सुमित, जॉनी, शुभम, पंकज आदि शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!