
रतन मणि डोभाल
हरिद्वार। हरिद्वार में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी लगभग 500 करोड़ की संपत्ति का मालिक हो गया है।
उसका दावा है कि विभाग ही नहीं सत्ता के गलियारों की राजनीति में भी ऊपर तक उसका सिक्का खनकता है। उसकी इस बात में इसलिए दम दिखता है क्योंकि मुख्यमंत्री को उसकी करोड़ों रुपए की अर्जित संपत्तियों का कच्चा चिट्ठा जनवरी में सौंपें जाने के बावजूद कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं कराई जा रही है।
लगभग 500 करोड़ रुपए की संपत्ती के बादशाह अधिकारी की ग्राम बोंगला, बहादराबाद में 10 बीघा जमीन हाइवे के नजदीक है जिसकी कीमत 50 करोड़ से कम नही है। ग्राम शांतरशाह में 15 बीघा जमीन हाइवे के साथ है। जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपए है। ग्राम भोगपुर में उसका छद्म नाम से स्टोन क्रशर तथा लक्सर 100 बीघा जमीन पर सोलर प्लांट है।
मुख्यमंत्री को यह भी कच्चे चिट्ठे में बताया गया है कि इसने विभाग के दो कर्मचारियों को अवैध कालोनी विकसित करने वाले भू-माफियाओ की सेवा में लगा रखा है वह भी मालामाल हो चुकें और विभाग को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।