Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

30 मार्च को युवा कांग्रेसी चंद्राचार्य चौक पर देश के गृह मंत्री अमित शाह को दिखायेंगे काले झंडे।

मनोज सैनी
हरिद्वार। आगामी 30 मार्च को देश के गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार में होने वाले कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता चंद्रचार्य चौक पर अमित शाह को काले झंडे दिखायेंगे।
यह जानकर देते हुए युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैश खुराना ने बताया कि जिस प्रकार मोदी सरकार ने जन जन के नेता श्री राहुल गांधी के साथ साजिश कर उनकी सदस्यता को रद्द करवाया है और उन्हें घटिया हथकंडे अपनाकर डराने का प्रयास मोदी सरकार कर रहीं है, उससे युवक कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता व देश की जनता आक्रोशित है। उन्होंने बताया कि कांग्रेसी कार्यकर्ता मोदी सरकार के आगे न तो झुकेंगे और न डरेंगे। कांग्रेस का हर युवा राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और सावरकर को अपना आदर्श मानने वाली मोदी सरकार के हर उस घटिया हथकंडे का डटकर मुकाबला करेगा। उन्होंने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित सभी कांग्रेस जनों से अपील की है की 30 मार्च को सुबह 11: 00 बजे चंद्राचार्य चौक पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर तानाशाही सरकार के गृह मंत्री को काले झंडे दिखाकर अपना आक्रोश प्रकट करें और देश की जनता को मोदी अडानी की असलियत बताएं।

Share
error: Content is protected !!