
कुमार दुष्यंत
हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला में बन रही हरिद्वार नगरनिगम की पार्किंग की मेयर अनिता शर्मा ने खुलकर वकालत की है।उधर ये मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है। जिसके बाद यहां निगम की पार्किंग योजना लटक सकती है।
मेयर अनिता शर्मा ने आज कांग्रेसी पार्षदों के साथ मीडिया से बात करते हुए रोड़ी बेलवाला में पार्किंग निर्माण को जनहित और नगरहित में बताया। पार्किंग निर्माण को भाजपाई पार्षद अनिल मिश्रा ने भी अपना समर्थन दिया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का रखरखाव नगर निगम ही करता चला आ रहा है। सफाई व्यवस्था, बिजली, पानी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा ही की जाती है। यात्रीयों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोड़ी बेलवाला में पार्किग का निर्माण किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्किंग निर्माण में अड़चन पैदा कर रहे हैं। पार्षद सुहेल अख्तर, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुनील कुमार एवं भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि पार्किंग के नाम पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। पार्षदों ने कहा कि तीर्थ पुरोहित और व्यापारियों को भी अपने वाहन खड़े करने के लिए यहां जगह मिलेगी। बाजारों से अतिक्रमण से भी छुटकारा मिल सकेगा।उधर आरटीआई एक्टिविस्ट जेपी बडोनी ने पार्किंग पर स्टे को लेकर हाईकोर्ट में रिट दायर की है। बडोनी ने रिट में जस्टिस राधाकृष्ण आयोग की रिपोर्ट को आधार बनाया है। जिसमें 1996 में सोमवती अमावस्या स्नान पर गऊघाट पुल पर हुई भगदड़ की घटना की जांच के बाद पूरे रोड़ी बेलवाला मैदान को भीड़ के लिए खाली रखने की सिफारिश की गई थी। इस दुर्घटना में 22 लोग मारे गए थे।
ज्ञात रहे कि इस क्षेत्र में 2016 में भी निगम ने पार्किंग निर्माण का प्रयास किया था लेकिन भू स्वामित्व न होने से तब हाईकोर्ट ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। मामले में उप्र सिंचाई विभाग का भी कहना है कि प्रश्नगत भूमि मेले के लिए दी गई है, जिसका नियंत्रण उप्र के पास है। रिट में उप्र और उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित हरिद्वार डीएम, उपाध्यक्ष हविप्रा, नगर विकास विभाग,नगर निगम को पार्टी बनाया गया है। मामला कोर्ट कचहरी पहुंचने के बाद निगम की यह महत्वाकांक्षी योजना लटक सकती है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।