
मनोज सैनी
हरिद्वार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे के विरोध में आज गांधी पार्क निकट भगत सिंह चौक भेल पर युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव के संयोजन में सत्याग्रह आयोजित किया गया। जहां पर रघुपति राजा राम भजन के साथ साथ कार्यकर्ताओं ने अमित शाह वापस जाओ के नारे भी लगाए।
पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि जिस राजनैतिक पार्टी द्वारा सविधान की हत्या की जा रही है उस पार्टी के नेता का धर्म नगरी में आना हमे कतई स्वीकार रही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से संविधान को कुचलकर गलत तरीके से श्री राहुल गांधी जी के संसद की सदस्यता समाप्त की गई उसे साफ पता चलता है की भाजपा सरकार व नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के सच बोलने से कितना डरते हैं और यही कारण है कि आज जब पूरे देश में राहुल गांधी जी के समर्थन में आवाजें उठ रही है सरकारी बलपूर्वक उन्हें दबाना चाहती है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरली मनोहर व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आज यह लड़ाई मात्र राहुल गांधी जी की सदस्यता को बचाने की नहीं है यह लड़ाई देश के संविधान एकता और अखंडता को बचाने की है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है यह देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है परंतु आज राहुल गांधी जी के पक्ष में सारा विपक्ष एकमत होकर आवाज उठा रहा है और यही कारण है कि मोदी सरकार डरी हुई है।
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने संयुक्त रूप से कहा कि आज हमने गांधीवादी तरीके से अमित शाह के हरिद्वार दौरे को विरोध किया है और हम गांधी जी के दिखाए सत्याग्रह के रास्ते पर चलकर सत्य के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे व गांधीजी की आवाज बनकर सत्ता वह उससे जुड़े भ्रष्टाचारियों का सामना करें।
सत्याग्रह में ज्वालापुर ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, सतेंद्र वशिष्ठ, सुमित त्यागी, दिव्यांश अग्रवाल, हरजीत सिंह,अमित कुमार,अंकित चौधरी,नितिन कौशिक, अज्जू, आयुष सैनी, सुनील कुमार, अनिल चौहान आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।